खुलासे के बाद हड़कंप, शिवराज सिंह चौहान के शासन में हुआ 'महाघोटाला'


भोपाल/ मध्यप्रदेश में तत्कालीन शिवराज सरकार ने संबल योजना शुरू कर खूब वाहवाही लूटने की कोशिश की थी। लेकिन एक साल के भीतर ही इस योजना में बड़ा घोटाला होने का खुलासा सामने आया है। कमलनाथ सरकार की माने तो करीब 6 हजार करोड़ रुपये उस समय की शिवराज सरकार ने अपात्र लोगों पर लुटा दिये।
मध्यप्रदेश में गरीबों को सस्ती बिजली देने के नाम पर शिवराज सरकार ने संबल योजना शुरु की थी। गरीबों को तो खैर जितना फायदा मिलना था वो तो नहीं मिला। लेकिन गरीबों के नाम पर कई आयकरदाताओं तक ने योजना का फायदा लिया। ऐसे लाखों अपात्रों का पता चला है जो इस योजना का फायदा ले रहे थे और शिवराज सरकार की ये सस्ती बिजली योजना अब कमलनाथ सरकार पर भारी पड़ रही है।



पूरा मामला संबल के तहत श्रमिकों के पंजीयन का है। पिछली शिवराज सरकार में विधानसभा चुनाव के पूर्व ताबड़तोड़ तरीके से पंजीयन किया गया और फिर रजिस्टर्ड परिवारों को सब्सिडी दे दी गई। इसमें औसत 568 करोड़ रुपए महीना और सालभर में करीब 6816 करोड़ रुपया चुकाया गया। अब इसकी जांच की गई, तो 71 लाख अपात्र पाए गए हैं। इन अपात्र लोगों की सूचियां श्रम विभाग ने बिजली विभाग को दे दी है। जिसके बाद बिजली महकमे ने नोटिस देने की तैयारी कर ली है।
पिछली शिवराज सरकार में 71 लाख परिवारों को अपात्र होने के बावजूद संबल योजना के तहत बिजली में 6816 करोड़ बांट दिए गए। इसमें पिछली भाजपा सरकार के समय भाजपा पार्टी के पन्ना-प्रभारी से लेकर अन्य लोग शामिल हैं, जिनमें आयकर दाता तक शामिल है। हालांकि बीजेपी कह रही है कि सरकार ने ये योजना बंद कर गरीबों का गला घोंटा है।
2.18 करोड़ श्रमिक का पंजीयन संबल में हुआ 71 लाख श्रमिक परिवार फर्जी पाए गए 35 हजार से ज्यादा आयकर दाता पाए गए 326 करोड़ की सब्सिडी अभी तक दी जा चुकी बिजली सब्सिडी के 999 करोड़ अब भी देना बाकी '58 लाख फर्जी हितग्राही भाजपा से जुड़े लोग'
इस खुलासे के बाद सरकार ने इस रकम की रिकवरी का फैसला किया है। अपात्र लोग रिकवरी के तहत पैसे नहीं देते हैं, तो उन पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही इस मामले को कैबिनेट में लाया जाएगा।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी