किसानों से संबंधित समस्याओं का हो त्वरित निस्तारण : एडीएम सिटी


अलीगढ़  :एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी की अध्यक्षता में बुधवार को किसान बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होने अधिकारियों को किसानों से सम्बन्धित प्रत्येक समस्या का समाधान त्वरित करने के निर्देश दिए। कृषि क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या आती है उसका तत्काल निदान करें। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या किसी स्तर पर लम्बित पाई जाती है तो उस अधिकारी की जिम्मेदारी निश्चित करके कार्यवाही की जाएगी। विद्युत विभाग से सम्बन्धित किसानों की समस्या का शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए ओर कहा किसानों के बिल समय पर प्रदान किये जाएं। किसानों को खाद,बीज सहित किसी भी प्रकार की समस्या न हो। सिंचाई विभाग रजवाहों मे पानी की पर्याप्त व्यवस्था करे। मंडीयो में व्याप्त समस्याओं के सम्बंध में किसानों ने अवगत कराया जिसके संदर्भ मे एडीएम सिटी ने मंडी के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, डीएचओ  एनके सहानिया, कृषि विभाग, विद्युत सहित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर