लता मंगेशकर वेंटिलेटर पर, हालत नाजुक
मुंबई। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर लंग इन्फेक्शन की गंभीर समस्या से जूझ रही हैं। इसके कारण उन्हें सोमवार को मुंबई के बीच कैंडी हॉस्पिटल में ऐडमिट किया गया था। अब डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत नाजुक है और वह वेंटिलेटर पर हैं। सूत्रों ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें सुबह 1.30 बजे हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद दिन में उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया।