माध्यमिक शाला कटकोना में छात्रो के सामान्य ज्ञान के कायल हुुए कलेक्टर


साफ-सफाई, स्वच्छता एवं रंनिग वाॅटर सिस्टम देखकर कलेक्टर ने की प्रशंसा
शहडोल - कलेक्टर श्री ललित दाहिमा ने आज आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शहडोल जिले के बुढ़ार विकासखण्ड की पूर्व माध्यमिक शाला कटकोना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कक्षा 6वीं, 7वीं और 8वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं से सामान्य ज्ञान के कई प्रश्न किए। कलेक्टर श्री दाहिमा ने बच्चो से भारतीय तिरंगे, अशोक चक्र, भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी, भारत का संविधान, राष्ट्रीय पुष्प के साथ अन्य विषयांे पर प्रश्न पुछे। स्कूल की शिवम, समय, बली बैगा के सामान्य ज्ञान को देखकर कलेक्टर ने कहा इस स्कूल मंे शिक्षा के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की जो शिक्षा दी जा रही है। उससे बच्चो का बौद्धिक स्तर उनके विकास को परिलक्षित करता है। कलेक्टर ने कहा कि छात्र-छात्राओं के विज्ञान माडलो को देखकर उनकी विज्ञान की अभिरूचि सराहनीय है। यही बालक आगे चल कर वैज्ञानिक बनकर जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होनें कहा कि जिले के अन्य स्कूलों के लिए यह स्कूल उच्च शिक्षा का स्तर उदाहरण प्रस्तुत करता है और अन्य स्कूलों को भी छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए इसी तरह का ज्ञान देना चाहिए। 
         कलेक्टर श्री दाहिमा स्कूल के साफ-सफाई एवं स्वच्छता तथा रंनिग वाॅटर सिस्टम की सराहना करते हुए कहा कि अच्छी सोच विकास की प्रथम सीढ़ी है यदि आपकी सोच देश एवं विकास के प्रति आस्थावान है तो आप देश के विकास की गाथा में अपनी सहभागिता निभाएॅगे। 
 संवेदनशील कलेक्टर ने बच्चो के ज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्र पढ़ेगा और देश बढ़ेगा। वे शिक्षक भी धन्यवाद के पात्र है जो बच्चो को इस तरह ज्ञान अर्जन मंे अपने ज्ञान की रोशनी से प्रकाशवान करते है।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर