मामला सरई थाने का,डिप्टी कलेक्टर ने की कार्यवाही
जिले के सरई थाना अंतर्गत बाजार सहित अन्य स्थानों पर लगातार ओवरलोड व सड़क पर ऑटो खड़ी करने से यातायात अवरुद्ध होने की शिकायत पर आज डिप्टी कलेक्टर सुश्री संपदा सर्राफ द्वारा शहर भ्रमण के दौरान बेतरतीब खड़े करीब आधे दर्जन ऑटो चालकों पर कार्यवाही की गई। जिनमें सुमिरन प्रजापति एमपी 66 आर 1582 सुरेश जायसवाल एमपी 66 आर 2107 सहित अन्य ऑटो नए होने के कारण बिना नंबर के है। फिलहाल कार्यवाही के बाद सभी ऑटो सहित चालको को सरई थाने लाया गया। और डिप्टी कलेक्टर सुश्री संपदा सर्राफ ने सख्त लहजे में हिदायत दी कि अगली बार से नियत पार्किंग स्थान पर ही ऑटो खड़ी करें यातायात अवरुद्ध ना करें ,शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।