माता-पिता की कलह का शिकार हुए चार मासूम बच्चे बुजुर्ग दादा-दादी ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

 


पत्रकार रामनरेश शर्मा


 मध्‍य प्रदेश के सतना  से रिश्‍ते की डोर टूटने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. 
जहां माता-पिता  के बीच चल रही कलह का दंश चार मासूबों को झेलना पड़ रहा है. दरअसल, आपसी कलह के चलते अलग हुए इस दंपति  ने अपने चारों बच्‍चों को बेसहारा छोड़ दिया है. अब इन मासूमों की परवरिश का जिम्‍मा उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके दादा-दादी  के कंधो पर आ गया है. 


यह बुजुर्ग दंपति न ही शारीरिक तौर पर इन बच्‍चों की देखभाल के लिए सक्षम है और ना ही आर्थिक तौर पर इतना मजबूत है कि वह इन बच्‍चों की बेहतर परवरिश कर सके. बेसहारा हुए इन चारों बच्‍चों की परवरिश के लिए इस बुजुर्ग दंपति ने मदद के लिए अब मध्‍य प्रदेश पुलिस का दरवाजा खटखटाया है.


पति-पत्‍नी ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा


उल्‍लेखनीय है कि सतना की नई बस्‍ती में रहने वाले कारोबारी ने तिहारा निवासी कुसुम के साथ प्रेम विवाह किया था. समय के साथ इनके परिवार में चार बच्‍चे  हुए.


 जिसमें सबसे बड़ी चार साल की दो जु‍ड़वा बेटियां, तीन साल की तीसरी बेटी और दो साल का बेटा शामिल है. 


बीते कुछ वर्षों से इस दंपति के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगा. यह विवाद इस कदर बढ़ गया कि कुसुम न केवल घर छोड़कर चली गई,


 बल्कि अपने पति मनोज पर मारपीट का मुकदमा दर्ज करा दिया. वहीं इस मुकदमें के दर्ज होने के बाद मनोज ने भी कुसुम के खिलाफ जेवर और नगदी लेकर फरार होने का मुकदमा दर्ज करा दिया. दोनों पक्षों की तरफ से मुदकमा दर्ज होने के बाद इस दंपति को अपनी गिरफ्तारी का डर सताने लगा.


अपनी गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हुए पति-प‍त्‍नी


दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज होने के बाद, मनोज और कुसुम को यह डर सता रहा था कि कहीं पुलिस उन्‍हें गिरफ्तार न कर ले. इसी डर के चलते दोनों अपने चार मासूम बच्‍चों को बेसहारा छोड़कर भूमिगत हो गए. 


इन परिस्थितियों में चारों मासूमों की परवरिश का जिम्‍मा चारों बच्‍चों के दादा-दादी पर आ गया.


 उम्र की दहलीज पर पहुंच चुके यह बुजुर्ग दंपति अब चाह कर भी इन बच्‍चों की परवरिश नहीं कर पा रहा है. 


इन बच्‍चों के दादा जगत कुमार का कहना है कि एक तो उसकी उम्र बहुत हो चुकी है और दूसरा वह शरीर से दिव्‍यांग है. ऐसी परिस्थितियों में उनके लिए इन बच्‍चों की परवरिश करना नामुमकिन सा है. जगत कुमार चाहते हैं कि पुलिस जल्‍द से जल्‍द उनके बेटे मनोज को खोजे और इन बच्‍चों की जिम्‍मेदारी उनके पिता को सौंप दे


बुजुर्ग दंपति ने एसपी से लगाई मदद की गुहार



यह बुजुर्ग दपंति इन चारों बच्‍चों के साथ मदद की आस लेकर सतना के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा.


जहां उसने सतना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम* शोलंकी को अपनी आप बीती सुनाई. बुजुर्ग दंपति का दास्‍तान सुनने के बाद अब पुलिस भी इस असमंजस में है कि इन मासूम बच्‍चों और बुजुर्ग दंपति की मदद कैसे की जाए.


 फिलहाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम शोलंकी ने कोलगवां थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जल्‍द से जल्‍द मनोज कुमार को खोजकर निकाले. अब देखना यह है कि भूमिगत हुए मनोज कुमार और कुसुम का दिल अपने मासूम बच्‍चों के लिए पसीजता है या अपने माता-पिता की कलह के चलते यह बच्‍चे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर होते हैं.


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी