महाराष्ट्र में किसकी सरकार?

सियासी मैदान में ये सवाल एक 'फुटबॉल' बन गया है. ये सवाल बीजेपी-शिवसेना से होते हुए अब एनसीपी के पाले में पड़ा है. सबसे बड़ा सवाल ये है जो शिवसेना आगे बढ़-बढ़ कर बीजेपी को अपना बाहुबल दिखा रही थी उसका 'गेम' किसने खराब किया?



महाराष्ट्र में घटनाक्रम इतनी तेजी से बदल रहा है कि न्यूज चैनल एक ब्रेकिंग चलाकर हटाते भी नहीं हैं कि दूसरी ब्रेकिंग न्यूज आ जाती है और महाराष्ट्र की राजनीति में आखिरी ब्रेकिंग न्यूज ये है कि राज्यपाल ने अब महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए एनसीपी को बुलाया है. नवाब मलिक, प्रवक्ता, एनसीपी राज्यपाल ने हमें तीसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते न्योता दिया है.


हमने उनको कहा है कि अपने गठबंधन की पार्टी से बात कर इसपर फैसला लेंगे. कल शाम 8:30 तक का समय दिया गया.


एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता देने की नौबत इसलिए आई, क्योंकि राज्यपाल ने शिवसेना को समर्थन जुटाने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया था. लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाई. आदित्य ठाकरे और एकनाथ शिंदे जाकर राज्यपाल से मिले....सरकार बनाने की इच्छी भी जताई. लेकिन वे समर्थन पत्र पेश नहीं कर पाए.


शिवसेना ने राज्यपाल से दो दिन का और समय मांगा लेकिन राज्यपाल ने इंकार कर दिया. शिवसेना नंबर क्यों नहीं जुटाई पाई. इसकी खबर आई कांग्रेस की एक चिट्ठी से. कांग्रेस की चिट्ठी में लिखा था- हमने महाराष्ट्र के अपने नेताओं से बात की शरद पवार से भी बात हुई अभी एनसीपी से और बात होगी.


इधर, एनसीपी नेता अजीत पवार ने जाकर राज्यपाल से मुलाकात की है.



महाराष्ट्र में किसकी सरकार, अब कांग्रेस पर है दारोमदार


सवाल ये है कि जब शिवसेना-एनसीपी तैयार हैं तो कांग्रेस क्यों कदम पीछे खींच रही है? सूत्र बताते हैं कि महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता तो तैयार हैं लेकिन आलाकमान मन नहीं बना पा रहा है.


सवाल है कि क्या कांग्रेस शिवसेना को समर्थन देने का मन इसलिए नहीं बना पा रही है कि इससे बाकी देश में क्या मैसेज जाएगा. बाकी देश में उसका अपना वोट बैंक इस बारे में क्या सोचेगा? झारखंड में अभी चुनाव भी होने हैं.


कांग्रेस को ये भी देखना है कि बाकी देश में अगर कोई नुकसान हो रहा है तो महाराष्ट्र में क्या फायदा होगा शिवसेना - एनसीपी को समर्थन देने से महाराष्ट्र में कांग्रेस को कितना फायदा होगा, इस पर भी अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. साथ ही सबसे बड़ी बात ये कि तीन पहियों की ये गाड़ी कितने दिन चलेगी इसकी भी कोई गारंटी नहीं है.


बीजेपी का 'वेट एंड वॉच' फॉर्मूला


इन सबके बीच बीजेपी सियासी सर्कस की दर्शक दीर्घा से मजे ले रही है..उसके हाथ में अभी तुरूप का इक्का है. बीजेपी की बैठक के बाद महाराष्ट्र के नेता सुधीर मुंगटीवार ने कहा-


'महाराष्ट्र में चल रहे घटनाक्रम पर चर्चा हुई, हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. हमारी नीति 'वेट एंड वॉच' की होगी.'


इतना ही नहीं, राज्यपाल ने जिस अंदाज में शिवसेना को और समय देने से इंकार किया है, उससे ताज्जुब नहीं होगा, अगर उन्होंने एनसीपी को भी तलवार की धार पर सरकार बनाने को कहा. कांग्रेस तब तक भी मन नहीं बना पाई तो फिर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन तय लग रहा है. ऐसे में फिलहाल मामला यहीं अटका है कि चुनाव पूर्व विरोधियों के समर्थन से शिवसेना सरकार बना पाएगी या नहीं? एक सवाल ये भी ये है कि जब सरकार बनाने से पहले इतनी मुश्किलें हैं तो सरकार बन भी जाए तो कितनी दिक्कतें होंगी?


 


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी