महाराष्ट्रः उद्धव बनेंगे सीएम, आदित्य को शिक्षा मंत्रालय, सामने आई कैबिनेट की सूची

Apna Lakahya News


 


 महाराष्ट्र नई सरकार के गठन की घड़ियां नजदीक हैं। गुरुवार को एनसीपी-कांग्रेस की बैठक के बाद अब तो नया फॉर्मूला भी सामने आने लगा है। सूत्रों की मानें तो पूरा मंत्रिमंडल तैयार हो गया है। शिवसेना के आदित्य ठाकरे को शिक्षा मंत्री बनाने पर मुहर लगी है, जबकि अजीत पवार गृह मंत्री बन सकते हैं। इसके अलावा बाला साहेब थोराट, नवाब मलिक, एकनाथ शिंदे, दिवाकर राउते, सुभाष देसाई को भी मंत्री पद दिए जाएंगे।



सीएम बनेंगे उद्धव ठाकरे
शिवसेना के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे इस महागठबंधन की सरकार के मुख्यमंत्री होंगे। इसके अलावा सरकार के कामकाज को लेकर भी एक समिति का गठन किया जाएगा।


आपको बता दें कि इन जानकारियों पर अब तक किसी भी दल से आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि शुक्रवार को महाराष्ट्र में नई सुबह होगी और सरकार बनाने को लेकर बड़ा ऐलान भी कर दिया जाएगा।



मुंबई में शिवसेना से एनसीपी और कांग्रेस की अंतिम दौर की बातचीत शुक्रवार 22 नवंबर को होना है। मुमकिन है इस बैठक के बाद कोई बड़ा ऐलान हो जाए।


आपको बता दें कि इससे पहले ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने सभी विधायकों को आधारकार्ड और पांच दिन के कपड़े लेकर बुलाया है। वहीं शुक्रवार को ही शिवसेना के साथ एनसीपी-कांग्रेस की अहम बैठक होना है। 


इस बैठक के बाद सरकार बनाए जाने के फॉर्मूले से पर्दा हट जाएगा और साथ ही ये भी खुलासा हो जाएगा कि महाराष्ट्र में राजनीति किस करवट बैठती है।


 


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर