मैहर के ट्रांसपोर्ट कंपनी में हुई बड़ी वारदात, पहले मैनेजर के साथ मारपीट कर फोड़ी आंख, फिर लूट ले गए 2 लाख रुपए
*राजस्थान ट्रांसपोर्ट कंपनी में वारदात के बाद मैहर में फैली सनसनी
*मैहर थाना क्षेत्र के हरनामपुर की घटना
*प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के चार बदमाशों ने मिलकर की घटना
सतना जिला अंतर्गत मैहर में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर के साथ आंख फोड़कर 2 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। बताया गया कि सड़क के किनारे ट्रक खड़े करने को लेकर बदमाशों से कहा सुनी हो गई। नशे में धुत्त चार की संख्या में मौजूद बदमाशों ने पहले बारी-बारी से मारपीट की। फिर दो लाख रुपए लूटते हुए मैनेजर की आंख फोड़ दी। हादसे के बाद मैहर के आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रांसपोर्ट कंपनी के अन्य स्टाप को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंचे कर्मचारियों ने पीडि़त को आनन-फानन में मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने भी आंख फूट जानें की बात स्वीकार की है।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक मैहर थाना अंतर्गत हरनामपुर पर बने राजस्थान ट्रांसपोर्ट कंपनी में टीकमराम पिता भीमाराम 45 वर्ष निवासी जैसलमेर मुनीम का कार्य करता है। जहां गुरुवार की सुबह करीब ७ बजे ट्रांसपोर्ट खोलते ही यूपी प्रतापगढ़ के चार बदमाश पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। पीडि़त ने मारपीट का कारण पूछा तो 2 लाख रुपए भी लूट लिए और चलते समय आंख भी फोड़ दी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गया। देखते ही देखते ट्रांसपोटर्रों में अफरा-तफरी का माहोल हो गया!!