मंझगंवा जेई के द्वारा महिला से अभद्रता मामले मे एक जुट हुए मंझगंवा वासी
कार्यवाही के लिए एसडीएम और थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन
मंझगंवा बिजली आपूर्ति केंद्र मे पदस्थ जेई के द्वारा मंझगंवा निवासी महिला से अश्लीलता पूर्ण बर्ताव करने व शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही ना होने से नाराज मंझगंवा नई बस्ती की आधा सेकडा महिलाओ के साथ ग्राम के समाजसेवियों ने मंझगंवा एसडीएम व थाना प्रभारी को उक्त जेई के खिलाफ कार्यवाही करने व प्रकरण पंजीबद्द करने के लिए सामूहिक ज्ञापन सौपा , ज्ञापन सौंपते हुए समाजसेवी अवध बिहारी मिश्रा के द्वारा अधिकारियो को अवगत कराया की मंझगंवा निवासी महिला शोभा गुप्ता पति रमेश गुप्ता निवासी नई बस्ती मंझगंवा अपने बिजली बिल समाधान के लिए जेई के पास गई थी। जिसपर उनके द्वारा बिना वजह ना सिर्फ भड़कते हुए अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया वही खरी खोटी सुना देख लेने व परेशान करवाने की धमकी दी गई ।
वही बताया गया की यह मामला कोई अकेला मामला नही है मंझगंवा जेई औरंगजेब बेग मिर्जा के द्वारा आए दिन ही अपनी अकड़ वाली शैली के चलते स्थानीयो के साथ अभद्रता की जाती है, जिसके चलते अब मंझगंवा के लोग उक्त अधिकारी से असंतुष्ट है व कार्यवाही ना होने की दशा मे धरना करने को भी मजबूर होंगे ।