मिला नया स्वरूप कलेक्टर की पहल पर ढोटी तालाब को
सिंगरौली। कलेक्टर केवीएस चौधरी ने शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बैढ़न विध्यनगर मार्ग के बगल में स्थित ढोटी तालाब पर जा पहुंचे उन्होंने तालाब की स्थिति को देखने के बाद कहा कि यह इतनी अच्छी प्रकृतिक धरोहर है इस तालाब की साफ-सफाई कर तालाब को नया स्वरूप दिया जाए। जिसके परिपालन में नगर निगम आयुक्त शिवेन्द्र सिंह सुबह सुबह पूरे दल बल के साथ तालाब पर जा पहुंचेयह नजारा देखकर कुछ-कुछ लोगों को संदेह होने लगा कि कही अतिक्रमण दस्ते का कहर तो नही ढहने वाला है। लेकिन लोगों के अनुमान के विपरीत आयुक्त के द्वारा दल बल के साथ तलाब के सफाई का कार्य देखते ही देखते प्रारंभ कराया गया।