मित्तला ना को संबोधित की खिचाई, किया निरीक्षण 2019 में पूरा नहीं हो पाएगा हबीबगंज स्टेशन का काम,जीएम
भोपाल। शहर के हबीबगंज स्टेशन का काम दिसंबर 2019 तक भी पूरा नहीं हो पाएगा। हबीबगंज स्टेशन जुलाई 2019 में वर्लड क्लास स्टेशन बनने के दावे किए जा रहे थे, लेकिन अभी तक स्टेशन का काफी काम बकाया है। इस बात पर कल मध्य रेलवे व पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के जीएम संजीव मित्तल ने नोडल एजेंसी इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन (आईआरएसडीसी) व डेवलपर कंपनी के अफसरों की खिंचाई की। वे स्टेशन का निरीक्षण करने आए थे। जीएम ने अफसरों से पूछा कि दिसंबर तक कौन-कौन से काम होने थे और अब कब तक पूरे करोगे। इस पर अफसरों के होश उड़ गए और एक-दूसरे का मुंह देखने लगे। जीएम ने रेलवे प्रशिक्षण केंद्र व निशातपुरा रेलवे अस्पताल का भी निरीक्षण किया। हबीबगंज रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम मार्च 2017 से चल रहा है। जुलाई 2019 तक स्टेशन को वर्लड क्लास बनाना था, जो नहीं बना पाया। तारीख बढ़ाकर दिसंबर 2019 कर दी गई। इस डेडलाइन को भी दो महीने से कम दिन बचे हैं। अभी प्लेटफार्मों की फ्लोरिंग, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म-1 पर शेड व अंडर ग्राउंड सब-वे का अधूरा काम और प्लेटफार्म1 की तरफ 36 मीटर ऊंची नई बिल्डिंग में यात्री सुविधाओं से जुड़े काम होने हैं। इसके बाद ही री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पूरा होगा। इसके अलावा भी छोटे-मोटे कई काम बाकी हैं। निरीक्षण करने पहुंचे जीएम ने इन कामों पर नोडल एजेंसी व डेवलपर कंपनी से सवाल-जवाब किए। काम में देरी की वजह भी पूछी, साथ ही जल्दी काम पूरे करने के निर्देश दिए। जीएम ने प्लेटफार्म-6 की तरफ से निरीक्षण शुरू किया।