मुख्य विद्यालय के सामने लगाने वाले मास मशीन की दुकान से उत्पादन हो रही कई परेशानियां
*अमरपाटन नगरपालिका मुख्य एक्सीलेंस हास्य कंडी विद्यालय के सामने किनारे मांस मछली विभिन्न प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हो रही है बड़ी परेशानी है कि एक अजीब तरह की दुर्गध उत्पादन होती है जिससे प्रदूषण फैलता है उधार से गुजरने वाले राहगीरों को नाक पर रुमाल रखना पड़ता है कुछ राहगीरों को बदबू से उत्पान्न प्रदूषण के कारण ऊबकई भी होते देख गया है
**दूसरी परेशानी यह है कि वहाँ लगी ग्राहकों छत्रो की भीड़ के कारण विद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राओं तथा अन्य ग्राहकों को भी अलावा वाहनों को आने जाने में काफी परेशानियां होती है क्योंकि सड़क के बिल्कुल किनारे दुकानों में लगाने में सभी ग्राहकों पर दुकान के सामने सड़क का अधिकांश लाल अतिक्रमण कर लिए हैं जाने के कारण ग्राहकों को पीड़ित ने कभी फुटपाथ वाली बातें सुनने को मिलती है वहां से गुजरने वाले सभ्य लोगों खाश कर महिलाओं के लिए
तीसरी परेशारी है मगर इस ओर न तो प्रशासन की दृष्टी जाती है और न किसी किसी जनप्रतिनिधि द्वारा ही कोई पहल किया गया