मुख्यमंत्री कमल नाथ की आज छिन्दवाड़ा में मीडिया से चर्चा
छिंदवाड़ा में आवश्यकता थी एक अच्छे अस्पताल की।
आसपास के जिलों की भी आवश्यकता थी कि मेडिकल कॉलेज के साथ एक ऐसा अस्पताल हो , जिससे छिंदवाड़ा , सीवनी , बैतूल ज़िले के लोग जिनको इलाज के लिए नागपुर जाना पड़ता है , उसकी आवश्यकता ना पड़े।वह छिंदवाड़ा आये अपने इलाज के लिए।
एक अच्छे स्टैंडर्ड का ट्रीटमेंट यहां के लोगों को मिले ,जो देश के गिने-चुने अस्पताल में मिलता है।मेरी तो यह इच्छा है ,जैसे ही यह अस्पताल बन जाए ,नागपुर से भी लोग छिंदवाड़ा अपना इलाज कराने आए।
यहाँ कि जेल भी पुरानी ,छोटी थी ,उसको भी हम एक मॉडल जेल के रूप में विकसित कर रहे हैं। विकास यात्रा अंतहीन होती है।
इस अवसर पर सांसद नकुल नाथ भी उपस्थित थे।