नगर निगम द्वारा अवैध विज्ञापन बोर्ड हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी भोपाल। नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों के मुख्य मार्गे, चौराहों एवं व्यस्ततम बाजारों सहित अन्य

भोपाल


 नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों के मुख्य मार्गे, चौराहों एवं व्यस्ततम बाजारों सहित अन्य स्थानों के बिजली के खंभों, बस स्टापों एवं अन्य स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए छोटे-बड़े विज्ञापन बोर्ड, होर्डिंग, लेक्स बैनर, कट-आउट निकालने की कार्यवाही निरंतर जारी है। निगम अमले ने गुरूवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे पाए गए लगभग 600 से अधिक विज्ञापन बोर्ड, होर्डिंग, कट-आउट, लेक्स, बेनर हटाने की कार्यवाही की। इस प्रकार से नगर निगम ने उक्त कार्यवाही के अंतर्गत छह दिन में लगभग 08 हजार 600 से अधिक छोटे-बड़े विज्ञापन बोर्ड, होर्डिंग, कटआउट, लेक्स, बैनर इत्यादिको हटाने की कार्यवाही की और उक्त प्रचार सामग्री को निगम के स्टोर में जमा कराई गई है। नगर निगम द्वारा अवैध विज्ञापन बोडों को हटाने की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर