पीएम मोदी का भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दिवाली मिलन आयोजन आज
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी ऑफिस के कार्यकर्ताओं को अपने साथ दिवाली मिलन समारोह का निमंत्रण दिया है। पीएम मोदी अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 9 नवंबर को दिवाली मिलन समारोह में शामिल होंगे। हर साल पीएम मोदी दिवाली के दिन देश के जवानों की बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन करते रहे हैं। इस साल दीवाली के अवसर पर जम्मू कश्मीर के राजौरी में जवानों के साथ दिवाली मनाकर उनका उत्साहवर्धन किया था।