प्रदेश में 378 नगरीय निकायों में से कुछ का कार्यकाल अगले महीने होगा पूरा


 अधिकांश निकायों की परिषदों को अगले साल जनवरी से फरवरी के दौरान पांच साल हो जाएंगे। ऐसे में संभागीय मुख्यालयों की नगर निगम में संभागायुक्त और अन्य में कलेक्टर को प्रशासक का जिम्मा सौंपा जा सकता है। नगर पालिकाओं में एसडीएम को यह दायित्व दिया जाएगा। इस सिलसिले में जल्द आदेश जारी किए जा सकते हैं। दरअसल, राज्य सरकार अगले साल अप्रैल-मई में नगरीय निकायों के चुनाव कराना चाहती है। पर कुछ निकायों को छोड़ कर बाकी का कार्यकाल इसके पहले खत्म हो जाएगा। ऐसे में वहां प्रशासक की नियुक्ति करना होगी। इसके लिए भोपाल, इंदौर समेत अन्य संभागीय मुख्यालयों की नगर निगम में संभागायुक्त प्रशासक होंगे। छिदवाड़ा, खंडवा, सिंगरौली जैसी नगर निगमों में कलेक्टर को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। नगर पालिका, नगर परिषदों में एसडीएम को वहां का प्रशासक बनया जाएगा।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी