पुलिस एवं प्रशासन का सतत् गश्त जारी

Apna Lakshya News


 


सतना  - मिलाद-उन-नवी पर्व एवं न्यायालय द्वारा किए गए फैसले के दृष्टिगत कलेक्टर डॉ0 सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल द्वारा जिले के सभी स्थानों पर सतत् निगरानी रखी जा रही है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी सतत् रूप से गश्त कर रहे हैं।
 कलेक्टर डॉ0 सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री इकबाल ने शनिवार की रात्रि में सतना नगर एवं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। सभी स्थानों पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, पुलिस निरीक्षक अपने अधीनस्थ अमले के साथ सतत् गश्त कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा सूचना तंत्र भी काफी मजबूत किया गया है। सोशल मीडिया पर संचालित गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी स्थान पर नियम विरूद्ध गतिविधि नजर आने पर तत्काल दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर