पुलिस की बड़ी चूक: रास्ते से गायब हो गईं अपराधों की 30 से ज्यादा फाइलें
सतना सूत्र के हवाले से खबर अपराध और अपराधियों से जुड़े अहम मामलों की 30 से ज्यादा फाइलें बीच रास्ते गायब हो गईं। सिविल लाइन स्थित कोर्ट से नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर जा रहे कोर्ट मुंशी ने बाइक से गिरा दिया फाइलों का बस्ता। दो दिन से तलाश में जुटी शहर की पुलिस। कोलगंवा थाना के विवेचकों की बढ़ी मुश्किल। फाइल नहीं मिलीं तो कई अपराधियों को मिल सकता है फायदा।