पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा निर्मित वस्‍तुओं की प्रदर्शनी सह बिक्री काउण्‍टर शुरू

 


पीएचक्‍यू में पुलिस कल्‍याण केन्‍द्र द्वारा खोला गया है काउण्‍टर..


 


भोजताल संवाददाता -भोपाल पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा बनाईं गईं कलाकृतियों एवं हस्‍तनिर्मित अन्‍य सामग्री के प्रदर्शन के लिए पुलिस मुख्‍यालय के केण्‍टीन परिसर में प्रदर्शनी सह बिक्री काउण्‍टर खोला गया है। बीते रोज अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक कल्‍याण शाखा श्री विजय कटारिया की मौजूदगी में पुलिस कल्‍याण केन्‍द्र की सबसे वरिष्‍ठ महिला सदस्‍य श्रीमती सईदा बी द्वारा इस काउण्‍टर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
  यह काउण्‍टर पुलिस परिवार की महिलाओं को प्रोत्‍साहित करने एवं उन्‍हें स्‍वावलंबी बनाने के मकसद से पुलिस कल्‍याण केन्‍द्र द्वारा खोला गया है। इस प्रदशर्नी सह काउण्‍टर में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा बनाए गए आकर्षक भोपाली बटुए, पर्स, मोबाइल पाउच कवर, कुशन कवर, डायनिंग टेबल कवर व नेपकिन सेट सहित महिलाओं के लिए सुंदर-सुंदर परिधान उपलब्‍ध हैं।
  प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर सहायक पुलिस महानिरीक्षक लेखा शाखा श्रीमती ऋचा चौबे व उप पुलिस अधीक्षक कल्‍याण श्री तरूण पटले सहित पुलिस मुख्‍यालय की विभिन्‍न शाखाओं की महिला कर्मचारी मौजूद थी।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर