राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में जंगली जानवरों से ग्रामीण परेशान 


नरसिंहगढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम झागरिया. हिनोतिया
. ढाबला . झाड़पिपलिया आदि कई ग्रामों में हिरण सांभर  जंगली जानवरों के द्वारा ग्रामीणों की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है गेहूं चने की फसलों को जानवरों के द्वारा कुरेद कर खाया जा रहा है 
 जबकि अभी  खेत में गेहूं चने आदि की फसलों का की बुवाई की जा रही है यदि फसल की प्रथम अवस्था में ही बीज को नुकसान पहुंचा जाएगा तो हमें नुकसान होगा जानवरों के द्वारा झुंड के झुंड आने पर हमारी फसलों को  नुकसान पहुंचाया जाता है हमें दिन रात अपनी फसलों की सुरक्षा करनी पड़ती जब गेहूं मैं बाले और चने में फूल आते हैं उस समय में जंगली जानवरों के द्वारा  बहुत  नुकसान किया जाता है है जिसके कारण ग्रामीण जन काफी परेशान
 है 
जब हमने इस संदर्भ में  फॉरेस्ट अफसर डीके उपाध्याय से पूछा  तो उन्होंने बताया कि जंगली जानवर के द्वारा किसी की फसलों को नुकसान किया जाता है तो वह तहसील में तहसीलदार साहब को आवेदन  दे सकता है जिस पर राजस्व विभाग के द्वारा पटवारी से सर्वे करवाया जाएगा  एवं कितना परसेंट नुकसान हुआ है उसको देखने के बाद मुआवजा तय किया जाएगा  
   जंगली जानवर के द्वारा हमारे क्षेत्र के बाहर यदि कोई नुकसान पहुंचा जाता है तो उसका  मुआवजा राजस्व विभाग देगा 
वाइट ग्रामीणों की
 


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर