राजीव गांधी की हत्या में दोषी एजी पेरारिवलन को मिली 30 दिन की परोल
चेन्नई। देश के बहुचर्चित पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या में दोषी एजी पेरारिवलन को आज मंगलवार को परोल मिल गई है। कोर्ट ने उसे 12 नवंबर से लेकर 13 दिसंबर तक यानी 30 दिन की परोल दी है। कोर्ट ने एजी पेरारिवलन को पुलिस एस्कॉर्ट देने का भी आदेश दिया। साथ ही कोर्ट की ओर से एजी पेरारिवलन को कृष्णगिरि में अपनी भतीजी की शादी और अस्पताल में अपने पिता की सर्जरी में शामिल होने का आदेश दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषी एजी पेरारीवलन को एक महीने की परोल मिली है। पिछले 28 साल से जेल में बंद पेरारीवलन को तमिलनाडु सरकार की ओर से परोल दी गई है। परोल के दौरान पेरारिवलन मीडिया से किसी भी तरह की बात नहीं करेगा।