राजेंदग्राम क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर ।
राजेंद्रग्राम। इन दिनों जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत अवैध शराब की बिक्री जोरों पर चल रही है। इस पर लगाम लगाने में विभाग के जिम्मेदार आधकाराएव स्थानाय प्रशासन नाकाम साबित हा रहे हैं। जबकि राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र राज्य का सीमावर्ती क्षेत्र है। यहां पर इस अवैध कत्य को अंजाम देने में जिम्मेटार अधिकारियों के साथ-साथ यहां के वरिष्ठ समाजसेवी भी बिचौलिया बन कर र कार्य कर रहे हैं।
जानकारी मिली है कि यहां का शराब ठेकेदार राजेंद्रग्राम के किरगी, लखौरा, बसनिहा, करपा, बेनीबारी, लेढ़रा, भेजरी, दमेहडी, लांघाटोला के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में बिचौलियों के साथ मिल कर अवैध शराब की बिक्री धडल्ले से करा रहा है। दुख की बात यह है कि राजेंद्रग्राम क्षेत्र के तथाकथित समाजसेवी अपने गले पर समाज सेवा का माला पहनकर अवैध शराब की बिक्री कराने में मशगूल हैं। इतना ही नहीं क्षेत्र के छोटे-मोटे मौसमी नेता भी अवैध शराब की बिक्री पर संरक्षण दिये हुये हैं। जन चर्चा है कि कई वरिष्ठ समाजसेवी शराब ठेकेदार से हफ्ता वसूली कर शराब बेचने के लिये जिम्मेदारी का ढिंढोरा पीट रहे हैं। लेकिन कहीं न कहीं इसका गलत असर समाज में पड़ रहा है। राजेंद्रग्राम क्षेत्र के सैकडो प्रबुद्धजनों ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी से मांग किये हैं कि राजेंद्रग्राम क्षेत्र में चल रही अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाये जाने के लिये कार्यवाही करें। जिससे राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र का माहौल सुचारू एवं शांति तरीके से बना रहे।