रिलाइंस के टावर से दो लाख की बैटरियां पार
Apna Lakshya
सतना ।जिले के जैतवारा थाना अंतर्गत एक स्कूल के पास बने रिलाइंस के टावर से अज्ञात चोरो ने 2 लाख रुपए की बैटरियां पार कर दी व फुर्र हो गए। थाना पुलिस मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। जानकारी के अनुसार जैतवारा हायर सेकेंडरी स्कूल के पास रिलाइंस के टावर से अज्ञात चोर ने दो लाख रुपए की 24 नग बैटरियां पार कर दी । टावर के इंचार्ज रोहित गर्ग द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।