सब्सिडी की जानकारी मांगने पर महिला से अभद्रता, थाने पहुंच लगाई जेई से बचाने की गुहार ।
Apna Lakshya News
सब्सिडी की जानकारी मांगने पर महिला से अभद्रता, थाने पहुंच लगाई जेई से बचाने की गुहार ।
मंझगंवा :- अपने जमा किए हुए बिजली बिल व सब्सिडी की जानकारी मांगना आज एक महिला को उस वक्त खल गया जब केवल जानकारी मांगने पर मंझगंवा बिजली आपूर्ति केंद्र मे पदस्थ जेई ने तिलमिला कर अपनी कही और की भड़ास महिला पर ही झाड़नी शुरू कर दी महिला के अनुसार तो उसे यह अभी तक समझ ही नही आया कि उसके जमा किए हुए बिजली बिल के पैसो की जानकारी कट कर ना आने के सवाल पर उक्त जेई इतना भड़का ही क्यो ?
फिर क्या था अभद्रता से भरा जेई का रौद्र रूप देख उक्त महिला कार्यालय के बाहर निकली और परिचितों व घर आकर अपनी संपूर्ण आपबीती डरी सहमी हालत मे बताई जिसपर महिला के पति ने महिला से तत्काल मंझगंवा जेई के खिलाफ शिकायती आवेदन थाने मे दिलवा न्याय की गुहार लगाई ।
क्या था मामला
महिला शोभा गुप्ता पति रमेश गुप्ता निवासी नई बस्ती मंझगंवा ने अपने शिकायती आवेदन मे मंझगंवा थाना प्रभारी को बताया की मेरे घर का बिजली बिल विगत माह लगभग हजार रुपए आया था जिसपर समाधान के लिए जेई साहब के पास गई जिसपर उनके द्वारा हाफ पेमेंट जमा करवाने व शेष राशि का समाधान करा अगले माह से सब्सिडी बिल भेजने का आश्वासन दिया गया किन्तु हाफ बिल जमा करने पर भी जब इस माह पिछला पूरा बिल भी आया तो फिर बिल लेकर साहब के कार्यालय गई, जंहा उनके द्वारा भड़कते हुए ना सिर्फ अभद्रता पूर्ण व्यवहार के साथ खरी खोटी सुनाई गई बल्कि धक्का देते हुए अपने मातहतों से भी कहा की इसे धक्का मारकर बाहर निकालो और आइंदा घुसने नही देना आफिस में, व 4 लोगो को घर मे भेज कर परेशान करवाने तक की धमकी दी गई ।
अब बड़ा सवाल यह आया की क्या मंझगंवा जेई अपने पद के घमंड मे इतने चूर है की उन्हें एक महिला से अच्छा व्यवहार तक की समझ नही रही । जबकि महिला के अनुसार काम के सिलसिले मे उसके पति बाहर रहते है । वही जानकारों के मुताबिक यह मामला कोई अकेला मामला नही है मंझगंवा जेई औरंगजेब वेग के द्वारा आए दिन ही अपनी अकड़ वाली शैली के चलते स्थानीयो के साथ अभद्रता की जाती है, जिसके चलते अब मंझगंवा के प्रतिष्ठित जनों ने उक्त अधिकारी के खिलाफ प्रदेश के मुखिया को सामूहिक शिकायती पत्र भेजने व कार्यवाही ना होने की दशा मे धरना देने का मन बनाया है ।
इनका कहना है -
मंझगंवा जेई के खिलाफ शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमे महिला के द्वारा अभद्रता किए जाने के आरोप लगाए गए है । जल्द ही मामले की विवेचना कर मामले मे उचित कार्यवाही की जायगी ।
ओपी चोंगडे थाना प्रभारी मंझगंवा ।