समिति प्रबंधक की शीघ्र नियुक्ति नहीं हुई तो होगा आन्दोलन
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए किसान अशोक त्रिपाठी ने अपनी विज्ञप्ति में जारी किया है कि अगर 2 दिनों के अंदर समिति प्रबंधक की नियुक्ति ना हुई तो हम सभी किसानों को मजबूरन उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा इसकी समस्त जवाबदारी स्थानीय प्रशासन वरिष्ठ अधिकारियों की होगी रामपुर बाघेलान - सहकारिता समिति रामपुर बाघेलान मे बीते 2 माह से समिति प्रबंधक का पद खाली है जिससे व्यवस्थाएँ बदहाली के दौर से गुजर रही रही हैं! किसान परेशान हो रहे हैं रामपुर बाघेलान जिला सहकारी बैंक के अन्तर्गत तपा रामपुर बाघेलान त्यौधरी त्यौधरा दलदल कृष्णगढ वर्ती सिजहटा समिति सहित आधा दर्जन से अधिक गाँव के किसानों का कार्य बंधित होता हैं!
जिम्मेदार अधिकारी आखिर क्यों नहीं दे रहे ध्यान किसानों को खेती की चिन्ता सता रही हैं खाद बीज उपलब्ध होने के बाबजूद भी नही मिल रही हैं वही कुछ किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि शासन के व्दारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत प्रदर्शित बीज दिया जाता हैं लेकिन बीज किसानों तक नही पहुचता है! कुछ किसानों ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व जनपद सदस्य सभापति अशोक कुमार त्रिपाठी के तरफ से आश्वासन दिया गया है की 2 दिन के अंदर समिति प्रबंधक का पद भरा जायेगा ! यदि जल्द ही समिति प्रबंधक का पद नही भरा गया तो किसानों का सहयोग लेकर उग्र आन्दोलन किया जायेगा!