शहर में चार जगहों पर ₹50 किलो प्याज बिक्री की जाएगी

 


       जिला कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे ने प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए  ,भोपाल शहर में चार स्थानों पर शासन की निर्धारित दर ₹50 किलो प्रति व्यक्ति 2 किलो  की दर से प्याज विक्रय की जाएगी । प्याज़ विक्रय के समय पॉलीथिन बेग का उपयोग नही किया जाएगा , उपभोक्ताओं द्वारा लाये गए कपड़े के थैले में ही प्याज़ दी जाए। इसके साथ ही प्याज़ अच्छी क्वालिटी की हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए,सड़ी गली प्याज़ का विक्रय नही किया जाए।
जिला खाध आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि बैरागढ़ सब्जी मंडी, विट्ठल मार्केट सब्जी मंडी, बीएचईएल और सर्वधर्म कॉलोनी चुना भट्टी कोलार रोड पर चार काउंटर बनाए गए हैं इन चार काउंटरों पर प्याज ₹50 किलो प्रति व्यक्ति 2 किलो के मान से विक्रय करने की व्यवस्था की गई है प्याज वितरण एवं उपभोक्ताओं की सुविधा की दृष्टि से सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित प्याज विक्रय केंद्रों पर उपलब्ध रहें और प्याज सुगमता से विक्रय कराएं।भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी थोक प्याज़ विक्रेता के पास 500 क्विंटल, और फुटकर विक्रेता के पास 100 क्विंटल प्याज़ से अधिक का भंडारण नही होना चाहिए,अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर