शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के सम्बंध में मध्यप्रदेश के पहला शैक्षणिक गुणवत्ता सम्मेलन देवरी में सम्पन्न।
_____________________________________________
प्रदेश में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिये प्रदेश की सरकार पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है। जरूरत है आप समस्त शिक्षकों के सहयोग की जिससे न केवल बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा साथ प्रदेश का नाम देश के शैक्षणिक पटल पर स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा। उक्त विचार प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव ने देवरी में 6 नवम्बर को आयोजित शैक्षणिक गुणवत्ता सम्मेलन में व्यक्त किये। मंत्री श्री यादव ने उपस्थित शिक्षक समुदाय को अपने कार्य को दृढइक्छा ईमानदारी की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर मंत्री जी ने शिक्षण सामग्री (स्लेट, पेंसिल, पेन, कॉपी आदि) से स्वयं का स्वागत सम्मान करवाया एवं इस सामग्री को स्कूलों में वितरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, डीपीसी श्री एचपी कुर्मी एवं अन्य शिक्षा विद व सेवानिवृत्त शिक्षक मौजूद थे।