शिलांग में 117 साल पुराने चर्च में लगी आग
शिलांग। मेघालय की राजधानी शिलांग में लगी भीषण आग से 117 साल पुराना चर्च व उसके पड़ोस में स्थित कई घर खाक हो गए। इस अग्निकांड में दम घुटने से एक वृद्ध दंपती की मौत हो गई। हादसे का शिकार होने वाले पति-पत्नी घर में रखा कीमती सामान निकालने के लिए घर में घुसे थे। इस दौरान दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। चर्च के पास स्थित कई अन्य घरों को भी नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने अग्निकांड में मारे गए लोगों और चर्च ऑफ गॉड फैमिली के प्रति संवेदना व्यक्त की है