श्रम विभाग ने बंद कराई दुकाने एक दर्जन से ज्यादा दुकानों पर कार्रवाई

 


 सतना
 ✍सप्ताह में 01 दिन बाजार बंद रखने का कड़ाई से पालन कराने के लिए बाजार में उतरी श्रम विभाग की टीम ने जहां दुकानें बंद करवाई वहीं नियम का पालन नहीं करने पर एक दर्जन से ज्यादा दुकानदारों पर कार्यवाही भी की गई, इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक श्रम विभाग की टीम गुमास्ता नियम के पालन पर हो रही गलतफहमी के चलते बाजार में उतरी और नियम विरुद्ध चल रही दुकानों पर कार्यवाही की, बताया गया कि रविवार के दिन पन्नीलाल चौक और उसके आसपास का बाजार बंद रखने की बारी थी, जिसके साथ ही रविवार को रीवा रोड की दुकानें भी बंद रखी जानी थी, लेकिन रविवार को जब इन क्षेत्रों में दुकान खोले जाने की सूचना मिली तो श्रम विभाग की टीम मौके पर पहुंची इस दौरान श्रम विभाग की टीम ने दुकानदारों से गुमास्ता नियम का कड़ाई से पालन करने की अपील की और ऐसे दुकानदार जो नियम विरुद्ध दुकान खोले थे उन पर कार्यवाही भी,



कोर्ट में भेजेंगे प्रकरण


श्रम विभाग ने रीवा रोड और पन्नीलाल चौक क्षेत्र की तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा दुकानों पर कार्यवाही की है, बताया गया है कि श्रम विभाग अब इन दुकानों का प्रकरण कोर्ट में भेजेगा, जहां से जुर्माना आदि की कार्यवाही की जाएगी, बता दें कि सप्ताह में 01 दिन दुकान बंद रखने के नियम में रविवार को पन्नीलाल चौक और रीवा रोड का बाजार बंद रखने के लिए कहा गया था, लेकिन श्रम विभाग की अपील के बाद भी कुछ दुकानदारों ने रविवार को अपनी दुकान खोले रखी थी जिस पर कार्यवाही की गई!!


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर