स्कुलो के बाहर मजनुओं की बढ़ती तादात,पुलिस को जरूरत है ऑपरेशन मजनू चलाने की

 


*तेलिया तालाब पर सुबह से देर शाम तक टाईम पास करते असामाजितत्व

मंदसौर-शहर के गल्स स्कुल,कॉलेज चाहे सरकारी हो या प्राईवेट आजकल इनके बाहर व आसपास मजनुओं की तादात बढ़ती जा रही है। सुबह जल्दी लगने वाली कोचिंग,स्कुल व खेल की प्रैक्टिस करने के लिए घर से अकेली निकलती है और इसी का फायदा यह मनचले किस्म के युवा उठा रहे हैं पिछले दिनों ही शहर कोतवाली में खिलाड़ी(लड़की)के साथ एक युवक रोज रास्ता रोककर परेशान करता था लड़की काफी डरी हुई थी उसने अपने आने जाने के रास्ते तक बदल डाले पर उस मनचले ने उसका पीछा नही छोड़ा आखिर में जब उसका सार्वजनिक अभिनंदन हुवा ओर कोतवाली में उस का इलाज हुवा। वही पिछले दिनों तरणताल के बाहर भी दो मनचलों की महिला द्वारा सार्वजनिक पूजा उतारी गई जिसका वीडियो भी वायरल हुवा था। ऐसे ही मनचले रोज सुबह जल्दी उठकर स्कुल,कोचिंग  जाती लड़कियों को परेशान करते हैं व तेज गति से उनके पास से कट मारकर वाहन से चक्कर लगाते रहते हैं। पुलिस अधीक्षक को अपनी एक टीम को सुबह जल्दी सिविल में मैदान में उतारना चाहिए व ऐसे मनचलों को चिनित करके इनके माता-पिता को बुलाकर सार्वजनिक चोराहा पर समझाईस देना चाहिए जिससे उनको तो सबक मिलेगा हुई दूसरे भी मनचले यह देखकर ऐसी हरकत नही करेगे वही सुबह-शाम पार्क में गुमने आने वाली महिलाओं व युवतियों के साथ भी यह मनचले इनके आगे पीछे गुम कर इनको परेशान करते है। सार्वजनिक स्थानो पर भी पुलिस को नजर रखना चाहिए व इनका अच्छा इलाज करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक को स्कुल,कॉलेज व शहर में लगे अपने सीसीटीवी कैमरों से भी इनपर नजर रखी जा सकती है या पिछले तीन से चार दिन की रिकॉडिंग भी चेक करले तो उसमें भी इस तरह के मनचले अपनी हरकत करते नजर आजाएगे। बस अब तो पुलिस को ऑपरेश मजनू चलाकर इन से छुटकारा दिलाना चाहिए।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर