सोनिया गांधी ने एसपीजी निदेशक को लिखी चिट्टी, कहा- थैक्स
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बाद एक चिट्ठी लिखी हैं। यह चिट्टी एसपीजी प्रमुख अरुण सिन्हा को लिखी गई है। इस चिट्टी में सोनिया गांधी ने अब तक की उनकी सुरक्षा के लिए पूरे परिवार की ओर से एसपीजी का धन्यवाद दिया है। एसपीजी के निदेशक अरुण सिन्हा को लिखे पत्र में सोनिया गांधी ने लिखा है कि जबसे हमारी सुरक्षा एसपीजी के हाथों में आई मैं और मेरे परिवार को इस बात का पूरा विश्वास हो गया कि हमारी सुरक्षा सबसे बेहतर हाथों में है। पिछले 28 सालों से प्रत्येक दिन जिस तरह से एसपीजी ने हमारी सुरक्षा की उससे हमने आपका कर्तव्य के प्रति निष्ठा को महसूस किया। पत्र में सोनिया गांधी ने आगे लिखा है कि एसपीजी एक असाधारण फोर्स हैइसके सदस्य हर दिन दिए टॉस्क के प्रति पूरी निष्ठा और देशप्रेम के साथ काम करते हैं।