तीर्थ दर्शन योजना में करतारपुर गुरद्वारा किया शामिल

भोपाल। मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों की ट्रेन जल्दी ही पाकिस्तान के करतारपुर के समीपस्थ रेलवे स्टेशन गुरुदासपुर तक जाएगी। वहां से करतारपुर की दूरी 40 किमी है। मप्र की बहुचर्चित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अब पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबारपुर साहिब करतारपुर को भी जोड़ने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यात्रा के लिए पंजीयन की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यात्रियों को करतारपुर कॉरिडोर ले जाया जाएगा। जानकारी के अनुसार इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के सूत्रों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में प्रारंभिक तैयारियां कर ली हैं। शासन की ओर से औपचारिक आदेश मिलने के बाद वह यात्रा की तारीख एवं अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दे देंगे। आईआरसीटी के क्षेत्रीय प्रबंधक केके सिंह ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की ट्रेन करतारपुर भेजने के संबंध में अभी उन्हें शासन की ओर से आदेश नहीं मिला है। इस संबंध में निर्देश मिलते ही तीर्थ यात्रियों के लिए पहचान पत्र, पासपोर्ट, ऑनलाइन पंजीयन और पाकिस्तान द्वारा ली जाने वाली प्रति व्यक्ति 20 डॉलर की फीस के अलावा अन्य औपचारिकताओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी