तो, यूं ही खून से नहाती रहेंगी नेशनल हाईवे की सड़कें !
सतना । नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन लगातार बेगुनाहों को मौत के मुंह में धकेल रहे हैं और जिला प्रशासन, आरटीओ, ट्रॉफिक व एनएचएआई विभाग के जिम्मेवार अधिकारी चुपचाप बेशर्मी के साथ तमाशा देख रहे हैं। इनकी कथित लापरवाही का आलम यह है कि आए रोज नेशनल हाईवे की सड़कें खून से नहा रही हैं। बढ़ते सड़क हादसों पर नियंत्रण रखने इनके पास कोई उपाय भी नहीं है। जब कोई बड़ा हादसा होता है तो विभागीय अधिकारी थोड़ा समय के लिए सख्ती रखते हैं और फिर सब कुछ पहले जैसा ही हो जाता है। ट्रांसपोर्टरों से घर बैठे हराम की मोटी रकम हाथ लगने से आरटीओ व ट्रॉफिक पुलिस इन पर कार्यवाही करने से कतराते हैं। नेशनल हाईवे पर वाहनों को पार्क करने का कोई नियम नहीं है, बावजूद इसके सड़क किनारे ट्रकों की लंबी कतार लगी रहती है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ आरटीओ व ट्रॉफिक पुलिस द्वारा कार्यवाही न किया जाना ट्रांसपोर्टरों से सांठगांठ होने स्पष्ट संकेत करता है।