उज्जैन:दोहरे हत्याकांड का हुआ खुलासा, पकड़ाया मां-बेटे का हत्यारा
उज्जैन– संजय नगर गली नं. 2 में पिछले दिनों मां-बेटे की हत्या करने वाले आरोपी को कल शाम पुलिस ने तराना रोड पर बाइक से उज्जैन आते समय गिरफ्तार कर लिया। उसका पुलिस ने सुबह मेडिकल कराया जिसके बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
संजय नगर के अनिल पिता हीरालाल (45 वर्ष) ने पत्नी सरिता और पुत्र अभय की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि अनिल के इंदौर में रहने वाली महिला से संबंध थे और वह सरिता से संजय नगर का मकान खाली कराना चाहता था।
इसको लेकर दोनों में विवाद होते थे। चिमनगंज थाना टीआई जितेन्द्र भास्कर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अनिल सुजूकी बाइक पर सवार होकर तराना रोड से उज्जैन की तरफ आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर अनिल को हिरासत में लिया। सुबह उसका मेडिकल कराया और कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जायेगी। अनिल ने पत्नी से विवाद के बाद हत्या की बात पुलिस के सामने कबूली और कहा बेटे अभय को मारना नहीं चाहता था। वह बीच में आया तो उसे भी मारना पड़ा।