वाहन का इंतजार कर रहे व्यक्ति को ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंदा, मौत
थाना गांधीपार्क क्षेत्र के धनीपुर मंडी के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली ने वाहन का इंतजार कर रहे 40 वर्षीय पप्पू यादव पुत्र पोखपाल सिंह निवासी नौरंगाबाद छावनी थाना गांधी पार्क को रौंद दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पप्पू यादव को परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए। जहां से उसे मेडिकल रेफर कर दिया। मेडिकल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि पोखपाल किसी काम से पनेठी गया था। पनेठी से वह किसी वाहन से धनीपुर मंडी तक आया और धनीपुर मंडी पर घर आने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे रौंद दिया जिसमें उसकी मौत हो गई।