वार्ड दरोगा की लापरवाही के चलते पास के पास सड़क पर नाला से पानी बह रहा है प्रशासन ध्यान दें
कटनी वार्ड दरोगा की लापरवाही के चलते नाले में कचड़ा के भरमार और सफाई ना होने के कारण कई महीनों से देखा गया है कि धनती भाई स्कूल के पास संकट मोचन हनुमान मंदिर के पीछे शर्मा निवास के पास यहां पर वार्डवासी निवास करते हैं और नाला की गंदगी की समस्याओं से जूझ रहे हैं नगर निगम के अधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हैं कि वार्ड दरोगा की लापरवाही के चलते वहां पर नाले का पानी सड़क पर बह रहा है और जीवाणु भी उत्पन्न हो रहे हैं बीमारियां पैदा हो रही हैं वार्ड दरोगा को कई बार शिकायत की गई किंतु दुर्भाग्य वार्ड दरोगा के पास 44 वार्ड का ठेका ले रखा है साफ-सफाई का जिसके चलते नाले के सही तरह से सफाई नहीं करवा पा रहा संकट मोचन मंदिर हनुमान मंदिर के लोग यहां पर पूजा करने आते जाते हैं जिसके चलते उन्हें गंदगी दिखती है और मजबूरी वंश वहां से निकलना दूभर हो गया है नगर निगम आयुक्त को चाहिए कि वार्ड दरोगा को आजाद चौक वार्ड स्थित में ही ड्यूटी लगाए और सफाई पर ध्यान दें वार्ड पार्षद भी को भी जानकारी दे देना चाहते हैं वार्ड की सफाई पर ध्यान दें ताकि यहां हो रहे नाला जो पानी भरा हुआ है आम आदमी को दिक्कतें हो रही है उसे दूर किया जा सके