विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ
नरसिंहपुर। जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में जिला न्यायालय परिसर में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति की गरिमामयी उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविर, सम्मान समारोह एवं मध्यस्थता जागरूकता का शुभारंभ किया गया। विदित है कि 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक चलने वाले इस 4 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।
शुभारंभ के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मप्र लोक सेवा आयोग पूर्व अध्यक्ष विनय शंकर दुबे, मप्र लघु वनोपज संघ अध्यक्ष वीरेन्र्द गिरी गोस्वामी, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल, अरूण गुप्ता, चौ. जोगेन्द्र सिंह, एडीजे संजय गुप्ता, एसएल साहू, आरके नायक, राजेन्र्द सिंह, डॉ. संजीव चांदोरकर, चौ. चंद्रशेखर साहू, प्रवीण शर्मा, नरेन्द्र अवस्थी, देवेन्द्र गोस्वामी, अधिवक्ता संघ सदस्य, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति ने कहा कि इस परिसर से उनकी परानी यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने बताया कि परिसर में पुरानी एसबीआई बिल्डिंग से पुराने कलेक्ट्रेट के लिये अब 7 मीटर व्यवस्थित चौडी सडक का निर्माण किया जायेगा, जिससे अब न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पीजी कॉलेज में लम्बे समय से विधि संकाय की कक्षायें संचालित की जा रही हैं। उनके द्वारा सेंट्रल स्कूल के समीप 10 एकड़ की भूमि पर विधि कॉलेज के लिए प्रस्ताव बनाकर मध्यप्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार को भेजा जा चुका है। कैंटीन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि परिसर में इस कैंटीन को सुव्यवस्थित ढंग से बनाया जाये। इसके जीर्णोद्धार के लिए उनके द्वारा 4 लाख रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई।