विकास दर पांच फीसदी से कम रहेगी

नयी दिल्ली। देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दावा किया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विकास दर पांच फीसदी से नीचे रहेगी। आईएनएक्स मीडिया मामले में जेल में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के परिवार ने उनकी तरफ से ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि विकास दर पांच फीसदी से कम रहेगी। सवाल यह है कि कितना नीचे रहेगी? चिदंबरम ने यह दावा भी किया कि कृपया याद रखें कि यह एक व्यक्ति द्वारा पैदा की गई दुर्गति है। गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक के आर्थिक शोध विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाईसितंबर) में जीडीपी वृद्धि दर घटकर 4,2 प्रतिशत रहने का अंदेशा है। विकास दर में गिरावट के लिए बैंक ने वाहनों की बिक्री में कमी, हवाई यातायात में कमी, बुनियादी क्षेत्र की वृद्धि दर स्थिर रहने तथा निर्माण एवं बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश में कमी को जिम्मेदार ठहराया है।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर