विस सत्र में सभी विधायक नजर आएंगे __ खादी के कुर्ता-पजामा और जैकेट में

अपना लक्ष्य


भोपाल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस बार एक किसी दिन प्रदेश के सभी विधायक एक जैसा कुर्ता-पजामा व जैकेट में नजर आएं तो चौकिएगा नहीदरअसल इस तरह का प्रयोग इस बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनकी याद में किया जा रहा हैपूर्व में इस तरह का प्रयोग छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों के लिए ड्रेस कोड के रुप में किया जा चुका है। विधायकों के लिए नई ड्रेस के लिए नाप लेने का काम जारी है। अगले कुछ दिनों में यह काम पूरा हो जाएगा। वस्त्र खादी या कोसा से बने होगें। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक संभावित है। पहले यह प्रयोग इसी अक्टूबर में विशेष सत्र आयोजित कर किया जाना था, पर यह विचार मूर्त रूप नहीं ले सका। अब आगामी सत्र में एक दिन गांधी जी को समर्पित किया जा रहा है। इसमें उनके दर्शन व विचारों पर भी चर्चा की जा सकती है। उसी दिन सभी विधायक एक जैसी ड्रेस में नजर आएंगे


छत्तीसगढ़ में हुआ था प्रयोग


छत्तीसगढ़ विधानसभा में गांधी जी की 150वीं जयंती पर 2 व 3 अक्टूबर को दो दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया था। इसमें सभी पुरुष विधायक कोसे का कुर्तापजामा व जैकेट और महिला विधायक कोसे की साड़ी में सदन में पहुंची थीं।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर