यातायात पुलिस ने यातायात के नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक
यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण मे यातायात पुलिस ने लोधा में यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। निरीक्षक यातायात केपी गौड़ एवं यातायात पुलिस कर्मियों ने लोधा रोड पर हाईवे के किनारे रहने वाले ग्रामवासियों को एकत्रित कर उनकों यातायात नियमों व सकेंतों की जानकारी दी। इसके साथ ही सड़क पर सुरक्षित चलने के प्रति जागरूक किया और यातायात नियमों/सकेंतों के पम्प्लेट्स वितरित किये गये।