युवाओं के लिए फिटनेश के रोल मॉडल,IPS सचिन अतुलकर उज्जैन मे एक बार फिर परफेक्ट कप्तान हुए साबित

Dainik Apna Lakshya


 


मध्य प्रदेश के संवेदनशील जिलो में से एक कहलाने वाले जिला, उज्जैन में IPS सचिन अतुलकर ने एक बार फिर ऐसी मिसाल बनाई जो सहज सरल नहीं थी, विपरीत परिस्थियों में भी उनकी कार्यशैली और बेहतर दिखती है ऐसा वो कई बार साबित भी कर चुके हैं। बता दें कि अभी हाल जब देश में बाबरी मस्जिद और रामजन्म भूमि को लेकर ऐतिहासिक फैसले पर प्रदेश मे हर जगह मार्केट बन्द कर दिए गए थे उसी मध्य प्रदेश में एक ऐसे भी युवा कप्तान है जिन्होंने अपनी काबलियत के बल पर कोई दुकान तक बंद नही करवाई वही ईद मिलादुन नबी का जलसा भी उज्जैन में करवाया और उसी दिन महाकाल की सवारी भी निकलवाई,और आम जनता को कोई परेशानी का सामना भी नही करना पड़ा,आपने उज्जैन में सुरक्षा को लेकर ऐसे पुख्ता इंतेज़ाम किए की अपराधियो ओर शरारती तत्त्वों के हौसले सुरक्षा को देख कर ही पस्त थे !
यहां आप की छवि व कार्यो पर यह बात बिल्कुल परफेक्ट साबित हुई की 
*लहरों के साथ तो कोई भी तैर लेता है
*असली सिकन्दर वो है जो लहरो को चीर कर तैरे



Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर