50 साल पुराने भोपाल के पत्रकार भवन को 3 पोकलेन व् 5 जेसीबी मशीनो रिमुअल टीम क 250 वर्करों ने 12 घण्टे में तोड़ा।


*अल सुबह से ही जिला प्रशसन ने आसपास मजबूत बेरिकेटिंग कर आवाजाही बन्द कर रखी थी।


* 34 साल पहले 30 साल की लीज पर 1969 में बना था पत्रकार भवन। लीज रीन्यू नही होने पर व् भवन जीनशीर्ण, जर्जर होने से यह नया भवन बनाने की चल रही थी कवायद।
* करीब 17 हजार वर्ग फिट वाली इस जगह की 2015 में लीज हो गई थी ख़त्म। श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा भवन को खाली नही किया जा रहा था। हाईकोर्ट ने याचिका की ख़ारिज। उसके बाद भोपाल जिला प्रशासन ने भवन को ढहाने की कर दी कार्यवाही।
* अब इस जगह पर 25 करोड़ रु की लागत से मिडिया सेंटर का निर्माण होगा। जिसमे पत्रकारो के लिए सभी जरुरी सुविधाओ के साथ जिम, स्पोर्ट की गतिविधियों व् गेस्ट रूम बनाये जायेंगे।



Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर