मैहर के उबेद अमी बने विश्व बिजेता
गुरूकुल अबेकस यूसीमास सस्था शिवम नगर मैहर के सात वर्षीय उमेद अमी ने कम्बोडिया में हुये यू सी मास के विश्व कम्पीटशन में मैहर माँ और बाबा साहिब के आर्शीवाद से अपनी नन्हीं नन्हीं अँगुलियों से बो कमाल दिखाया की विश्व के 92 देशों के प्रतिभागी और विश्व के सभी आगुन्तक मेहमान देखते ही रह गये मात्र 8 मिनट में अंगुलियों से 200 प्रशनों फटाफट जबाब देकर उबेद अमी जी पल में विश्व बिजेता बन गये
इस कप्पीटशन में गुरूकुल अबेकश यू सी मास की डायरेक्टर इंजी रेखा दुबे शिवम नगर मैहर और जनाब उबेद अमी के पिता जी जनाब शेरेअली और मां भी साथ रहीं इसके पूर्व भी उबेद अमी कोलकता में नेशनल कप्पीशन ने देश में प्रथम स्थान पा चुके हैं
उमेद अमी ने इस छोटी सी उम्र में जो मुकाम पाया उसका श्रेय बे अपनी गुरू रेखा दुबे और अपने माता पिता को देते हैं आज जनाब उबेद अमी बहुत खुश है यह खिताब पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नही है
मैहर के उबेद अमी
बहुत बधाई आपको,ओ मैहर के लाल
कम्बोडिया में कर दिया ,आपने बडा़ कमाल ।।
-
माँ मैहर के लाड़ले, उमेद अमी जी आप ।
लिटिल चैम्म बन गये हैं ,किया विश्व में टाप
-
यूसी मास में दिखाया ,अपना हुनर कमाल ।
विश्व बिजेता बन गया ,ये नन्हाँ सा लाल ।।
-
दो सौ प्रशनों का दिया ,ताबड़तोड़ जबाब ।
उमेद अमी ने पा लिया ,देखो विश्व खिताब ।।
-
गणित के जादूगर बने ,शेरा अली के लाल ।
बाबा साहब की दुआ , से हो गया कमाल ।।
-
मैहर का ऊँचा किया ,पूरे विश्व में नाम ।
हुये अचम्भित देखकर ,पूरे देश तमाम ।।