अबैध वसूली बाज दिनेश शुक्ला के खिलाफ मामला कायम करने पर शासन-प्रसाशन कर रहा आना कानी।
मैहर नगरपालिका से स्थांतरित दिनेश शुक्ला पम्प चालक जोकि नेता गिरी का खौफ दिखाकर गरीबों की छत छीन कर कब्जा कर रहा है वही दूसरी तरफ राजनीतिक हथकण्डे अपना कर स्वयं की कार्यवाही पर स्ट्रे ऑडर की धौस दिखाकर अपने नियुक्ति पद को छोड़ राजस्व विभाग में अबैध तरीके से माल अंदर करने में जुटा है लेकिन इसके अबैध कारनामे को पीड़ितों द्वारा साशन प्रशासन से शिकायत के बाबजूद दिनेश शुक्ला के ऊपर कोई कार्यवाही नही हुई । आखिर कब तक कार्यवाही होगी इस बात को लेकर पीड़ितों में कही न कही साशन प्रसाशन के प्रति अविस्वाश देखा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ितों का कहना है यदि मैहर सतना से साशन प्रसाशन दिनेश शुक्ला के ऊपर कार्यवाही नही करता है तो भोपाल मध्यप्रदेश के मुखिया श्री कमलनाथ जी के यँहा गुहार लगाएंगे। यदि वंहा भी असफलता मिली तो दिल्ली जा कर माननीय प्रधानमंत्री जी से सिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाएंगे। अब देखना ये है की मैहर व सतना के अधिकारियों पर क्या सजगता आती है या मौन धारण किए रहते है।।