बलात्कार पीड़िता बहनों को न्याय दिलाने के लिए आरंभ समिति के सदस्य साइकिल द्वारा सतना से दिल्ली हुए रवाना जिसका आज दूसरा दिन l


जिस प्रकार आए दिन हमारे देश में बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे हमारा पूरा देश शर्मसार है आरंभ समिति के द्वारा मां बहनों के साथ हो रहे दुष्कर्म अपमान एवं बलात्कार जैसी घटनाओं को रोकने के लिए एवं बलात्कारियों को कठोर मृत्युदंड मिले इसके लिए समिति के सदस्य साइकल द्वारा सतना से दिल्ली रवाना हुए जिसमें समिति के सदस्य एवं साइकिल चालक अंकित रॉकी शर्मा , रोहित सिंह दिनोदिया दददे , प्रदीप कुशवाहा एवं सहयोगी सूर्य प्रकाश गुप्ता, रावेंद्र  सिंह परिहार है जोकि आज यात्रा का दूसरा दिन सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय से चित्रकूट से सीएमओ रामाकांत शुक्ला जी के द्वारा सदस्यों को रवाना किया जिसमें जगह-जगह ग्रामोदय विश्वविद्यालय, सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय , रामघाट कामतानाथ परिक्रमा से होकर भरतकूप के स्कूल छात्र छात्राओं को जागरूक किया फिर बदौसा होकर अतर्रा से आज यात्रा बांदा पहुंचेगी



Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर