एक ही दिन में कई वर्षों से  लम्बित 08 स्थायी वारन्ट किये तामील विवरण

थाना रामनगर जिला सतना (मप्र)


थाना रामनगर पुलिस द्वारा किया गया प्रशंसनीय कार्य



गौरतलब है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री रियाज इक़बाल द्वारा पुराने प्रकरणों में फरार गिरफ्तारी व स्थायी वारंटों की तामीली के लिये विशेष आदेश हैं इसी क्रम में 
थाना रामनगर में लंबित चेक बाउंस,मारपीट व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने संबन्धी प्रकरणों के आरोपी विगत कई वर्षों से अपनी पेशी पर अनुपस्थित थे जिनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसे प्राथमिकता देते हुए थाना प्रभारी रामनगर निरी.दिलीप कुमार पुरी के निर्देशन में रामनगर पुलिस के स्टाफ द्वारा एक ही दिन में 08 स्थायी वारंट तामील किये गए जिसमें
शिवकुमार उर्फ भैया वैश पिता रामलाल वैश ,दिनेश वैश पिता लालमन वैश, पंकज उर्फ पिंकू वैश पिता हरभूषण वैश ,कमलेश वैश पिता रामसिया वैश सभी निवासी चचाई थाना देवलोंद जिला शहडोल के मारपीट के प्रकरण क्र.1847/13 में माननीय न्यायालय अमरपाटन द्वारा स्थायी वारन्ट जारी किया गया था व कृष्ण प्रसाद शर्मा निवासी रामनगर प्रकरण क्र.16488/13, प्रशांत त्रिपाठी  निवासी रामनगर प्रकरण क्र.8866/09  दोनों का मान.न्यायालय जबलपुर द्वारा व विक्रम सिंह पिता प्रभाकर सिंह निवासी कर्रा थाना रामनगर प्रकरण क्र.114/14 मान. न्यायालय अमरपाटन द्वारा एवं सतेंद्र निवासी भेडरा प्रकरण क्र.1507/07 मान. न्यायालय सतना द्वारा  चेक बाउंस के कारण माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारन्ट जारी किया गया था ।जिसे थाना प्रभारी रामनगर निरी.दिलीप पुरी एवं उनके सहयोगी स्टाफ आर.419 अनिल,आर.287 शम्भू राय, आर.395 विवेक,आर.592 मनीष, आर.चालक 48 रविशंकर द्वारा कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयासों के द्वारा आज दिनांक 30/11/19 को तामील करवाया गया।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर