जुआ सट्टा अभियान के तहत 42500/- रूपये तास के 52 पत्ते सहित 6 आरोपी गिर०

 


आसमाजिक तवो के विरूध धरपकड अभियान के तहत थाना प्रभारी नागौद आर पी सिह के नेतृत्व मे दिनाक 03/12/19 को दौरान कस्बा गस्त उनि. आर के जयसवाल को मुखविर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ जुआडियान ग्राम रहिकवारा मे बगीचे के पास सुरेश शर्मा के खेत की मेड पर टार्च के उजाले मे जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर हमराह स्टाफ रेड कर रात्रि 11.30 बजे जुआडियान संचिन सिह पिता गणेश सिह उम्र 30 साल ,रंजीत त्रिपाठी पिता रामनरेश त्रिपाठी उम्र 20 साल ,फूल चन्द्र पिता फुलारी कुम्हार उम्र 37 साल ,मो0 जावेद पिता मो0 मतलूम उम्र 38 साल सुरेश शर्मा पिता सुरज शर्मा उम्र 39 साल एंव दिव्यांशु पिता श्यामचन्द्र प्रजापति उम्र 23 साल सभी नि, ग्राम
रहिकवारा कुल 6 नफर आरोपियो को जआ खेलते पकडा गया जिनके पास से 42500/- रूपये तथा एक टार्च दो आधीचली हुई मोमबत्ती जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। तथा आरोपियो को शान्ति भंग के अन्देशा पर धारा 151 जाफौ0 के तहत गिर0 कर आज दिनाक 04/12/19 को एसडीएम  महोदय नागौद के न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया जहा से आरोपियो को जेल भेज दिया गया।उल्लेखनीय है कि उक्त जुआ फड का संचालन सचिन सिह नामक व्यक्ति व्दारा किया जा रहा था जिसके सम्बध मे स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश था जिसकी गोपनीय शिकायत वरिष्ठ अधिकारियो तक की गई थी।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर