नेटवर्क की बदहाली से सरई यूनियन बैंक शाखा में ठप्प पड़ा लेनदेन
सिंगरौली/ सरई ।नेटवर्क की समस्या के चलते पिछले एक महीने से यूनियन बैंक शाखा सरई का कामकाज प्रभावित हो रहा है। सैकड़ों उपभोक्ता दिन भर इंतजार के बाद मायूस होकर वापस लौटने को विवश हो रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उपभोक्ताओं ने बैंक कर्मचारियों की उदासीनता को लेकर नाराजगी की है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बैंककर्मी जानबूझ कर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। इसका खामियाजा प्रतिदिन उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। नेटवर्क की खराबी से प्रतिदिन 20 लाख से अधिक का लेनदेन प्रभावित हो रहा है।
यूनियन बैैंक शाखा सरई में नेटवर्क की खराबी से पिछले एक माह से लेनदेन प्रभावित है। बीएसएनएल नेटवर्क की गड़बड़ी के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई है। उपभोक्ता प्रतिदिन धन निकासी या फिर धन जमा करने की उम्मीद में बैंक शाखा पहुंचते हैं। परंतु वही रटारटाया जवाब मिलता है कि नेटवर्क खराब है इसके चलते लेनदेन नहीं हो सकता। पंद्रह दिन से उपभोक्ता बैंक आते हैं और मायूस होकर वापस लौट जाते हैं। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को बैंक शाखा खुली तो उपभोक्ताओं को लगा कि शायद व्यवस्था पटरी पर लौट आयी हो। परन्तु फिर वही समस्या उपभोक्ताओं के समक्ष रख दी गई।.