नोएडा सेक्टर 128 जेपी अस्पताल,ओटी टेक्नीशियन की मौत,अचेत अवस्था मे मिला,पुलिस जांच में जुटी
जेपी अस्पताल, सेक्टर 128 नोएडा द्वारा अवगत कराया गया है कि शमशाद पुत्र नसीर निवासी विनोद नगर, दिल्ली उम्र करीब 25 वर्ष जेपी अस्पताल, नोएडा में ओटी टेक्नीशियन के पद पर कार्य करता था । रात्रि में यह अचेत अवस्था में चौथे माले पर पाया गया , उसके इलाज का प्रयास किया गया किंतु उसमे जीवन अंशशेष न होने के कारण नही बचाया जा सका ।
थाना एक्सप्रेसवे कोतवाल भुवनेश कुमार गौतम ने बताया कि प्रकरण की जांच एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।